मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करनेवाले आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को लोक चेतना दल ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया। धरना का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने किया। अंत में गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। संजीव झा ने बताया कि डुमरी गोबरसही से समाहरणालय तक पदयात्रा का भी आयोजन किया था। स्थानीय लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर जिलाधिकारी को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। धरना में धनवंती देवी, शकीन्द्र कुमार यादव, सीता देवी, मिथलेश देवी, नंदकिशोर चौधरी, विभा देवी, जरीना खातून, रीना देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, सुमित देवी, शत्रुघ्न राय, शीला देवी, पनवा देवी, योगी राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...