वाराणसी, मई 4 -- जम्मू कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इसको लेकर केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े ऐक्शन भी ले रही है। लेकिन मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई में देरी को लेकर विपक्ष ने सवाल उठा दिया। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राफेल विमान को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने राफेल को खिलौना बताते हुए एक 'खिलौना वाला विमान' भी दिखाया, जिस पर राफेल लिखा हुआ है। इस खिलौने में बाकायदा नींबू-मिर्च भी लटकाई गई है। अजय राय ने कहा, देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई...लेकिन, यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को कुचल देंगे-राफेल लेकर आए, लेकिन उनके हैंगर में मिर्च और नींबू लटके हुए हैं।...