भभुआ, अप्रैल 23 -- भारत शुरू से शांति का पक्षधर रहा है, पर आतंकी उकसाने की कोशिश कर रहे हैं पर्यटकों से धर्म पूछकर गोली मारना मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य बताया (पहलगाम) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में भ्रमण करने गए पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा हमला कर उन्हें मौत की नींद सुलाना कार्यरतापूर्ण हरकत है। इस हरकत की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है, जिसपर भारत ने पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है। इस घटना के बाद बुधवार को आमजनों के बीच चर्चा तेज हो गई है। उनका कहना है कि आतंकियों द्वारा किया गया हमला कायरतापूर्ण है। भारत शांति का पक्षधर रहा है। लेकिन, हमें उकसाने की कोशिश की जा रही है। हमारी सेना कमजोर नहीं है। निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारना मानवता को शर्मसार करनेवाला कृत्य है। शहर के जितेंद्र श्रीवास्तव व सुनील कुमार...