संभल, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशभर में जहां खुशी की लहर है, वहीं तंज़ीम उलामाए अहलेसुन्नत के महासचिव मौलाना फैजान अशरफ हामिदी ने भी इसे इंसाफ की जीत बताते हुए भारतीय सेना का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनके किए की सजा मिलनी जरूरी थी और सेना ने वह काम बखूबी अंजाम दिया है। मौलाना फैजान ने कहा कि जो आतंकी दरिंदे बेगुनाहों का खून बहाकर चैन की बंसी बजा रहे थे, उन्हें भारत की बहादुर सेना ने मुंहतोड़ जवाब देकर शहीदों के परिजनों को सुकून दिया है। सेना ने साफ तौर पर यह संदेश दिया है कि यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ थी। भारत की विविधता और सांप्रदायिक सौहार्द्य को तोड़ने की जो साजिशें आतंकी रच रहे हैं, उन्हें हमारी एकता ही जवाब देगी। जो लोग समाज में 'हिंदू-मुसलमान' का जहर घोल रहे हैं, व...