शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पहलगाम में हुए हमले को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियाें ने नाराजगी जताते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंच कर प्रधानमंत्री के संबोधित ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि, पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए सामूहिक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह एक अमानवीय एवं जघन्य कृत्य है, जिसे किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवाद के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा यदि सिंधु जल समझौते को रद्द करना, पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोडने के निर्देश देना अथवा अन्य कठोर कदम उठाना आवश्यक समझा जाता है, तो व्यापारी समाज उसमें पूर्ण रूप से सरकार के साथ खड़ा है। ज्ञापन में अपील करते हुए कहा कि घटना में शामिल सभी व्यक्तियों को ऐसा दंड मिलना चाहिए कि, जो नजीर ...