कानपुर, मई 1 -- यूपी के कानपुर में धोखाधड़ी का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सुरक्षा बलों की जीत के लिए हवन कराने के नाम पर एक पुराहित से ठगी कर ली। ठगों ने आचार्य को आतंकी नाश के लिए रुद्राभिषेक कराने के नाम पर 25 हजार रुपये ठग लिए। पुरोहित जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने 25 हजार की साइबर ठगी की शिकायत ही दर्ज नहीं की। जानकारी के अनुसार पनकी रतनपुर निवासी पं. कृष्ण बिहारी शुक्ला कर्मकांड कराते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि सैन्य छावनी से सेना का अफसर बात कर रहा हूं...पहलगाम में कत्लेआम करने वाले आतंकियों को मौत के घाट उतारना है। इससे पहले सेना रुद्राभिषेक कराना चाहती है। 11 पंडितों से पांच दिन रुद्राभिषेक कराने और उसमें लगने वाली पू...