लोहरदगा, अप्रैल 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को लोहरदगा में मशाल जुलूस निकाला। भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने मंगलवार दोपहर पर्यटक स्थल पहलगाम के बैरन की वदियों में सुकून के पल बिताने आए पर्यटकों को घूम घूमकर बेहद करीबी से गोलियां मारी गई। इसमें 28 लोगों की मौत और दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए हैं। मृतकों में एक इजराइल व इटली के भी नागरिक शामिल है। पिछले ढाई दशक में यह कश्मीर में पर्यटकों व श्रद्धालुओं पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। हमले के बाद फरार हुए आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बल ने भी बड़ा अभियान छेड़ दिया है। प्रदेश कार्...