अमरोहा, अप्रैल 24 -- व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान 74/22 पदाधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। संगन के प्रदेश संयोजक/जिलाध्यक्ष खत्री मनोज टंडन के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक के दौरान सभी ने आतंकी हमले में मृत लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। खत्री मनोज टंडन ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकियों ने फायरिंग कर कायरतापूर्ण कार्य किया है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस तरह के कायरतापूर्ण हमले देश की संप्रभुता पर हमला है। इस तरह निर्दोष लोगों को मारा जाना पीड़ादायक है। इस दौरान समीर खान, कमर नकवी, रजा आदिल, मोनू यादव, राकेश वर्मा, फहीम नबी, दानिश सैफी, सऊद अली, शशि प्रकाश आदि मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के प्रदे...