मुंगेर, अप्रैल 28 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोश शैलानियों की निर्मम हत्या की घटना से पूरा देश मर्माहत है। वहीं मानवता की हत्या से पूरा देश आज आक्रोशित भी है। रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जमालपुर एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स जमालपुर के संयुक्त अगुवाई में शहर के व्यवसायियों ने कैंडल मार्च निकाला, तथा मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक प्रार्थना की। व्यवसासियों का कैंडल मार्च कारखाना गेट संख्या छह से निकला, तथा भारतमाता चौक, सदर फांड़ी, सदरबाजार, बाराट चौक, अवन्तिका मोड़ होते हुए जुवली वेल जमालपुर पहुंचा, जहां एक श्रद्वांजलि सभा में तब्दील हो गयी। मौके पर चैंबर के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने कहा कि पूरा हिन्दुस्तान इस आतंकी घटना से आक्रोशित है। जिस तरह कायरतापूर्ण आंतकियों ने हमला कर पर्यटकों की हत्...