बोकारो, अप्रैल 26 -- पेटरवार,प्रतिनिधि। प्रखंड के बुंडू पंचायत के मुखिया निहारिका सुकृति ने ग्रामीणों के आग्रह पर अपने निजी मद की राशि से बुंडू पंचायत के अम्बागढा स्थित श्मशान घाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान श्मशान घाट पर यत्र-तत्र फैले कचड़े को जे सी बी के माध्यम से सफाई कराई गई। ग्रामीणों ने बताया कि काफी लंबे समय से श्मशान घाट में शवों को जलाने के बाद बचे अवशेषों के इकठ्ठा होने के कारण वर्तमान में शव जलाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए श्मशान घाट पर फैले कचड़ों को सफाई कराई गई। सफाई होने के बाद अब लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने में कठिनाई नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...