बरेली, अप्रैल 24 -- बरेली कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने भी पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में प्रदर्शन किया। बाद में कलेक्ट्रेट जाकर एडीएम ई को ज्ञापन दिया। दोपहर एक बजे शिक्षक, कर्मचारी और छात्र सभागार के सामने जमा हुए। इस दौरान भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गए। घटना के जिम्मेदार आतंकियों और उनके आकाओं पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। वहां प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ज्ञापन एडीएम ई को दिया गया। शाम को शहीद स्तंभ पर शिक्षकों ने एकत्रित होकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाकर भगवान से प्रार्थना की। प्राचार्य प्रो. ओ पी राय, प्रो. स्वदेश सिंह, प्रो. गजेंद्र पाल सिंह, प्रो. अनूप कुमार, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो.आलोक खरे, प्रो. अवि...