भभुआ, मई 7 -- भारतीय सैनिकों के सफल ऑपरेशन सिंदूर की गांवों में खूब हो रही चर्चा (पेज चार) भगवानपुर/रामपुर, हि.टी.। भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई किए जाने पर खुशी जताई है। भोजपुरी कवि सिपाही पांडेय मनमौजी, अरुण कुमार अग्रवाल और मधुकांत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहले ही कहा था कि आतंकवादियों कि जमीन को मिट्टी में मिला देंगे। स्थानीय लोगों ने सैनिकों के जज्बे को सलाम किया और कहा कि आतंकियों के हर ठिकानों को ध्वस्त किया जाना जरूरी है, ताकि वह दुबारा पहलगाम जैसी घटना को अंजाम देने के बारे में नहीं सोंच सकें। उधर, पहलगांव में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सैनिकों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पूरे दिन बुधवार को गांवों में होती रही। ग्रामीण...