संवाददाता, अप्रैल 27 -- केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दरिंदों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। यह हमला सिर्फ हिन्दुस्तान पर नहीं, बल्कि दुनियाभर के शांति पसंद लोगों पर है। जरूरत पड़ी तो आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए पहले की तरह इस बार भी सर्जिकल स्ट्राइक होगी। आतंक का खेल खेलने वालों को एक बार फिर घर में घुसकर मारने की पूरी तैयारी है। शनिवार को कानपुर में प्रधानमंत्री रोजगार मेले में केंद्रीय विभागों में नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधु का जल, अटारी सीमा पर आवाजाही रोकने समेत कई बड़े निर्णय लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है। यह भी पढ़ें- दरोगा के छात्रनेता बेटे की जगह एग्‍जाम देते पकड़ा गया दबंग, एक शक ने खोल दी पोल मोदी के...