मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, वसं। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर की मोतीपुर शाखा की मासिक बैठक शनिवार को मोतीपुर के गांधी चौक स्थित पूर्व सैनिक जितेंद्र गुप्ता के व्यावसायिक परिसर में हुई। अध्यक्षता शाखाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने की। पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में शामिल पूर्व सैनिकों ने भारत सरकार की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना की। शाखाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने पूर्व सैनिकों को 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस समारोह आयोजन के संबंध में जानकारी दी। बैठक में पूर्व सैनिक कृष्णा सिंह, जलेश्वर प्रसाद शाही, विश्वनाथ ठाकुर, राम इकबाल शर्मा, संजय कुमार सिंह, जितेंद्र गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...