गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। हैरीटेज सीटी फर्रुखनगर में बुधवार को सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मपाल हाजीपुर की अगुवाई में क्षेत्र के पालिका पार्षद, सरपंच समेत अन्य लोगों ने नायब तहसीलदार अरुणा चौहान को मांगों का ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम दिए ज्ञापन में आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है कि 15 दिनों में स्थानीय प्रशासन की ओर से पीजी में रहने वाले, बारबर, जूस बेचने वाले के अलावा कूड़ा बीनने वाले लोगों की पुलिस जांच कर बाहर नहीं किया गया तो इलाके के लोग महापंचायत बुलाकर आगामी कार्रवाई के लिए मजबूर होंगे। नायब तहसीलदार ने प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनक...