बिजनौर, अप्रैल 23 -- नगर पालिका परिषद्, बिजनौर की अध्यक्ष इन्दिरा सिंह के कैम्प कार्यालय पर पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन के आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष, निहत्थे सेलानियों को धार्मिक पहचान कर की गयी हत्याओं पर शोक सभा हुई। दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजली दी गयी। इससे पूर्व सरकार से इन आतंकियों के खात्मे की मांग की गई। इससे पूर्व पत्रकार वार्ता में भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के पश्चिम उत्तर प्रदेश संयोजक डा. बीरबल सिंह ने सरकार से इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों का खात्मा करने की मांग की। कहा कि इन संगठनों को पोषित करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना को पूर्व की भांति पूरी छूट प्रदान करें, जिससे पूरे देश में व्याप्त रोष को शांत किया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ सभासद घनश्यामदास गुप्ता, नीरज शर्मा, ललित सैनी, प्रिं...