मधेपुरा, अप्रैल 26 -- मधेपुरा। पहलगाम में आतंवादियों के कायराना हरकत के विरोध का स्वर जिले में तेज होने लगा है। कश्मीर के पहलगाम में 26 सैलानियों की गोली मारकर हत्या करने की घटना पर एक ओर जहां लोगों ने कड़े कदम उठाने की मांग केंद्र सरकार से की है। वहीं इस घटना के बाद से प्रशासन भी चौकस है और विभन्नि स्थानों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। पहलगाम की घटना से आक्रोशित लोगों ने आतंकवाद के आका पाकस्तिान को सब सिखाने की जरूरत बतायी है। लोगों ने कहा कि बर्दाश्त करने की सीमा अब समाप्त हो चुकी है। समय आ गया है कि गुनहगारों को अपनी ताकत दिखाएं और आतंकवादियों और आतंकवाद का सफाया करें। व्यवसायी ललन कुमार ने कहा कि आतंकवादियों को पालने वाला पाकस्तिान को सबक सिखाने की जरूरत है। पीओके को अपने कब्जा में लेने के बाद ही आतंकवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। राम...