लखनऊ, नवम्बर 18 -- दिल्ली विस्फोट मामले में पकड़े गए आतंकियों की हिट लिस्ट में कई हिंदूवादी नेता भी हैं। यह दावा विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने किया है। उनका कहना है कि हिंदूवादी नेताओं की इस फेहरिस्त में उनका भी नाम शामिल है। पहले भी कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। धमकी भरे पत्र भी उनको भेजे गए हैं। सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश भेज गए। दो बार जानलेवा हमले भी हुए। कहा कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट से ठीक तीन दिन पहले उनके घर और आसपास कुछ संदिग्ध लोगों ने रेकी की, जिससे उनकी जान को खतरा बढ़ गया है। गोपाल राय ने मंगलवार को अपने आवास स्थित दफ्तर में प्रेसवार्ता में कहा कि आतंकियों की हिट लिस्ट में उनका नाम होने की जानकारी खुफिया विभाग से आए एक फोन के जरिए मिली है। कहा कि वह बागेश्वर धाम पीठाधीश...