लखनऊ, अप्रैल 24 -- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना से किसी भी दल को राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए। भारत सरकार यह भी देखे कि इससे लेकर कोई फेक न्यूज़ प्रसारित न हो। राष्ट्रीय सिक्योरिटी को खतरे वाली खबरें सोशल मीडिया पर न चले। यह आतंकी की घटना बहुत दुःखद है। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव सर्व दलीय मीटिंग मे शामिल होंगे। उसमे हम लोग यही सब सुझाव देंगे। आतंकवादियों को कोई धर्म नही होता है। अग्निवीर योजना के साथ युवा नहीं है। केंद्र ने पाक के खिलाफ जो निर्णय लिए उससे कठोर निर्णय लिए जाए। जो लिए है उसका कठोर से पालन होना चाहिए। अखिलेश ने आगे कह...