सहारनपुर, मई 8 -- देवबंद जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इस्हाक गोरा ने पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी मजहब की नुमाइंदगी नहीं करता। कहा कि यह एक ऐसा नासूर है जो इंसानियत और समाज दोनों के लिए खतरा है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कुछ आंतकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि पहलगाम आंतकी घटना के जवाब में मजबूरन उठाया गया जरूरी कदम है। जिसे मुल्क के तमाम अमन-पसंद तबका राहत और संतोष महसूस कर रहा है। क्योंकि इस आतंकी हमले से पूरे मुल्क में गम और गुस्सा था। उन्होंने पाकिस्तानी जमीन पर हिन्दुस्तान के खिलाफ दहशतगर्दी फैलाने की कोशिश को अफसोस जनक और निंदनीय है। कहा कि मुल्क की हिफाजत के लिए सेना से जिम्मेदारी के साथ साहसिक कार्रवाई ...