सहारनपुर, मई 5 -- देवबंद महाराणा प्रताप स्वाभिमान समिति द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में हरियाणा सरकार में काबिना कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक स्तर पर शांति के लिए बड़ा खतरा है। कहा कि आंतकवाद से निबटने के लिए विश्व के सभी देशों को मिलकर मुकाबला करना होगा। रविवार को देवीकुंड रोड स्थित सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का काम करेगी। कहा कि पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। उप्र. सरकार में राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का इतिहास भारतीयों के लिए गौरव का विषय है। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारत का इतिहास है। त्यागी भूमिहार ब्राह्...