रांची, अप्रैल 27 -- रातू, प्रतिनिधि। पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों का धर्म पूछकर हत्या करने के विरोध में रविवार को रातू के धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा विशाल मशाल जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। जुलूस काठीटांड़ शिव मंदिर से निकलकर काठीटांड़ चौक तक गया। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने देश विरोधी ताकतों और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान समाजसेवी मिथिलेश दूबे और कैलाश बैठा ने कहा कि आतंकवाद नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे। जुलूस में अजय तिवारी, मनोज दयाल सिंह, अन्नू दूबे, अरुण गुप्ता, राणा सिंह, मिथिलेश दूबे, कैलाश बैठा, मनोज गुप्ता, शैलेन्द्र पांडेय, जगदीश साहू, राजू वर्मन, जेम्सबोन खलखो, रुपेश गोप, ईश्वर गोप सहित सैकड़ों पुरुष और महिलाएं शामिल थे। इससे पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी झंडे...