जमशेदपुर, अप्रैल 25 -- भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पहलगाम में हिंदू सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे मानवता और भारत की संप्रभुता पर सीधा हमला बताया। उन्होंने इस हमले को केवल आतंकी घटना नहीं, बल्कि देश की अस्मिता को चुनौती देने वाला कृत्य बताया। दिनेश कुमार ने भारत सरकार से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दूरदर्शी एवं आक्रामक नीति पर पूरा विश्वास है। जब केंद्र में भाजपा की सरकार है तो जवाब भी उसी स्तर का और कठोर होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...