नई दिल्ली, मई 11 -- ऑपरेशन सिंदूर से हालत पस्त होने के बाद अब पाकिस्तान भारत के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने की गुहार लगाने लगा है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि वह आतंकवाद, कश्मरी और सिंधु जल संधि जैसे मुद्दों पर निकट भविष्य में भारत के साथ बात करना चाहते हैं। हालांकि भारत स्पष्ट कह चुका है कि कश्मीर कोई मुद्दा ही नहीं है। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसपर बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है। वहीं भारत का यह भी स्पष्ट स्टैंड है कि जबतक पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता रहेगा, उसके साथ बातचीत संभव ही नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक वार-पलटवार के बाद दोनों देश सीजफायर पर सहमत हुए हैं। हालांकि पाकिस्तान की फितरत किसी से छिपी नहीं है। पाकिस्तान की सेना खुद उसकी सरकार के ही काबू में नहीं है। सेना आतंकियों के इशा...