नई दिल्ली, मई 13 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान और PoK में छिपे आतंकियों के खिलाफ काल बनकर टूट पड़ा। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तानी सेना के इस तरह बौखलाने से पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने आ गया। इस बीच पाकिस्तान के मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों को सरे आम फजीहत उठानी पड़ रही है। हाल ही में पाकिस्तान की पूर्व मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ भी ऐसा ही हुआ। एक पॉडकास्ट में पहुंचीं हिना रब्बानी खार से आतंकवाद को लेकर ऐसे तीखे सवाल पूछे गए, कि वह चलते शो ही बाहर चली गईं। बता दें कि ब्रिटेन के पत्रकार पियर्स मॉर्गन के अनसेंसर्ड टॉक शो में भारत की ओर से पूर्व पत्रकार बरखा दत्त और मशहूर इन्फ्लूएंसर रणवीर अलाहाबादिया पहुंचे थे। टॉक शो के दौरान ऑपरेशन स...