औरंगाबाद, मई 21 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना परिसर में मंगलवार को आतंकवाद निरोधी दिवस के अवसर पर एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। समारोह के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि वे भारत की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं और सभी प्रकार के आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। यह भी संकल्प लिया गया कि वे मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और आपसी समझ को बढ़ावा देंगे, साथ ही मानव जीवन के मूल्यों को खतरे में डालने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ेंगे। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन पुलिस बल में सामाजिक जिम्मेदारी और एकता की भावना को मजबूत करते हैं।

हिंदी हिन्द...