मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बीआरएबीयू ने शनिवार को शोकसभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के नेतृत्व में डॉ. बी.आर. आंबेडकर पार्क में शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित इस घटना को कायरतापूर्ण, निंदनीय और अक्षम्य बताया गया। कुलपति ने आतंकवाद जैसी समस्याओं से निजात के लिए नागरिकों को एकजुट होकर पाकिस्तान और आतंकवाद दोनों पर कड़ा प्रहार करने पर बल दिया। इसके बाद डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा से एल.एस. कॉलेज के गेट तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शहर के प्रमुख महाविद्यालयों के प्राचार्य, कर्मचारी, शिक्षक और छात्र-छात्राओं से हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्...