हापुड़, अप्रैल 24 -- मानवता को शर्मसार करते आ रहे आतंकवाद की गंभीर समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने में अकेले सरकारी प्रयास किसी भी दशा में काफी नहीं हैं, क्योंकि आम जनता को भी आतंकवाद के खिलाफ जागरूक होना होगा। एयर फोर्स के पूर्व वारंट ऑफिसर चौधरी मनवीर सिंह खुड़लिया का कहना है कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने में अकेले सरकारी प्रयास किसी भी दशा में काफी नहीं है, इसलिए आम जनता को पूरी तरह एकजुटता के साथ ही जागरूक भी होना होगा। परंतु जमीनी हकीकत देखी जाए तो अब राष्ट्रहित और देश प्रेम का मुद्दा महज डिजिटल प्लेटफार्म तक ही सिमटता जा रहा है। आतंकवाद मानवता को शर्मसार करने वाली गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसे जड़ समेत उखाड़ फेंकने के लिए सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाने होंगे। पूर्व सैनिक केप्टन इरकान का कहना है कि निहत्थे पर्यटकों को मौत के घाट उ...