पटना, मई 27 -- भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि आतंकवाद एक नासूर है, इसको नेस्तनाबूद करने के लिए दुनिया का एकजुट होना जरूरी है। वह भारत के संसदीय प्रतिनिधि मंडल के नेता के रूप में यूरोप के छह देशों- फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, बेल्जियम और जर्मनी के दौरे पर 25 मई से सात जून तक है। इस दौरान ही वह फ्रांस में फ्रेंच थिंक टैंक और भारतीय समुदाय के साथ अपनी चर्चा के दौरान उक्त बातें कही। उन्होंने यह भी कहा कि यह नया भारत है, जिसका स्पष्ट संदेश है कि कोई हमें छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने अपने प्रतिनिधिमंडल के सहयोगियों के साथ आतंकवाद के खिलाफ भारत की अडिग प्रतिबद्धता को जोरदार तरीके से रखा। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता, जिसमें भारत की प्रतिक्रिया और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी उन्होंन...