जहानाबाद, मई 3 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता आतंकवाद, युद्धोनमाद और नफरत के खिलाफ भाकपा माले एवं इंसाफ मंच के संयुक्त बैनर तले माले कार्यालय से मार्च निकाला गया। मार्च अरवल मोड़ चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गया, जहां पहलगाम में मारे गए लोगों को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में नेताओं ने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार सत्ता की राजनीति में घिर जाती है तो देश के अवाम को दिशा को मोड देने के लिए नफरत की राजनीति के जरिए नागरिकों के बीच विभाजन करते हुए अपनी रोटी सेकती है। भाजपा की केंद्र सरकार आतंकवाद को समाप्त करने में पूरी तरह नाकाम रही है। इसके शासनकाल में बारह बारह आतंकी हमले हो गए, परंतु आतंकवाद खत्म नहीं हुआ। मार्च में भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, माले राज्य कमेटी सदस्य श्रीनिवास शर्मा, हसन...