बुलंदशहर, अप्रैल 28 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई भारतीय लोगों की हत्या को लेकर भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने रविवार को राजेबाबू पार्क में पंचायत कर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठाई है। दोपहर बाद पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट में पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने जल्द इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय के आवाहन पर रविवार को काफी संख्या में पदाधिकारी एकत्र हुए और उन्होंने प्रदर्शन किया। अध्यक्षता जगबीर सिंहव व संचालन युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने किया। पंचायत में सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ और हिंदुस्तान के पक्ष में अपने विचार रखें। युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार अमेरिका और इजरायल की तर्ज पर पाकिस्तान से बदला लेने का कार्य कर...