भदोही, अप्रैल 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगों ने पत्रक सौंपा। प्रधानमंत्री को संबोधित पत्रक डीएम को सौंप पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लोगों ने खूब नारेबाजी की। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में 27 पर्यटकों धर्म पूछकर आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या को लेकर देश की जनता में आक्रोश बढ़ गया है। इस दौरान काशी प्रांत के महामंत्री तरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पहलगांव में हाल ही में हुई घटना में आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों से उनका धार्मिक नाम पूछकर निर्मम हत्या कर दी गई। ऐसा कृत्य करने वाले आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होना जरूरी है। इन आतंकवाद का भारत देश से खत्म करन...