हरिद्वार, मई 25 -- भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ उसके सख्त रवैये का संदेश देने के उद्देश्य से मध्य हरिद्वार मंडल भाजपा द्वारा रविवार को चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक शौर्य यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल और मंडल अध्यक्ष तुषांक भट्ट ने किया। यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आज भारत ने पूरे विश्व को यह संदेश दे दिया है कि वह आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने में पूरी तरह सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और उसे घुटनों पर लाने का कार्य किया। यह भारत की शक्ति को दर्शाता है। मेयर किरण जैसल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को दिखा दिया है कि जो भी ...