गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भरपूर प्रहार होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले में पहुंचे थे। इस दौरान वह सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां उनका स्वागत जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश व प्रदेश में लोकतंत्र व आरक्षण खतरे में हैं। भाजपा सरकार पीडीए समाज का शोषण कर रही है। पीडीए के हक और आरक्षण को छीन रही है। लगातार अपमानित कर रही है। गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। इस दौरान रामनाथ यादव, डॉ. मोहसिन खान, अवधेश यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, विजय बहादुर यादव, अमरेन्द्र निषाद, ...