मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरनगर। सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ डीएम आफिस पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पाक प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक देश के हर फैसले के साथ। जो किसान नेता इसके साथ नहीं वह देश विरोधी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी प्रायोजित आतंकवाद की कमर तोड़ने हेतु अगर कोई कुट्नीतिक फैसले लिए है तो देश का हर नागरिक इन फैसलों के साथ है। भारत सरकार ने एक फ़ैसला पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने का लिया है। यह फैसला बहुत पहले हो जाना चाहिए था। पूर्ववर्ती मौजूदा सरकार का जल संधि समझौता अव्यवहारिक था। वर्तमान में भारत सरकार अगर इसे ठीक रही है तो हमारे राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के किसानों का ला...