नई दिल्ली, जुलाई 31 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। महाराष्ट्र मालेगांव बम धमाकों में सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कांग्रेस ने आतंकवाद को धर्म के साथ नहीं जोड़ने की वकालत की है। हालांकि, पार्टी सांसद रेणुका चौधरी का कहना है कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि इस तरह का फैसला आएगा क्योंकि, एक दिन पहले गृहमंत्री ने कहा था कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि आतंकवाद को किसी भी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। कोई भी आस्था हिंसा का समर्थन नहीं करती। वहीं, भाजपा नेता यह दावा कर रहे हैं कि भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ने के लिए दिग्विजय सिंह जिम्मेदार हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि न कोई हिंदू आतंकवादी हो सकता है और न ही कोई मुसलमान, सिख...