नई दिल्ली, मई 25 -- न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस के दौरान भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को सीधी चुनौती दी और कहा कि जो देश खुद आतंकवाद का संरक्षक रहा है, वो अब नागरिकों की सुरक्षा की बात कर रहा है, ये अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक मजाक है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत पिछले कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार रहा है। उन्होंने कहा, "चाहे वो 26/11 का मुंबई हमला हो या फिर अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या, पाकिस्तान के हमलों में सबसे ज्यादा जानें आम नागरिकों की गई हैं।" राजदूत हरीश ने पाकिस्तान की इस नीति को भी उजागर किया जिसमें वो आतंकवादियों को आम नागरिकों की आड़ में छ...