हरिद्वार, मई 7 -- महानगर व्यापार मंडल ने बुधवार को गंगा में दीपदान कर सेना का मनोबल बढ़ाने और सैनिकों की सुख समृद्धि की कामना की। सभी ने भारतीय सेना के हर मोर्चे पर सफल होने की प्रार्थना की। सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि हर भारतवासी सेना और सरकार के फैसले के साथ खड़ा है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा जिस प्रकार भारत की सेना ने आतंकवाद मिटाने का संकल्प ले लिया है, इस संकल्प में हर भारतवासी सेना के साथ खड़ा है और भारत सरकार की नीतियों का समर्थन करता है। कहा कि जहां सेना को जरूरत होगी, हर देशभक्त सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। कहा कि मां गंगा से सेना को शक्ति प्रदान करने की कामना करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...