फिरोजाबाद, अप्रैल 27 -- शिकोहाबाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़ के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा निर्दोषों की हत्या के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के बाद नगर पालिका स्थित गांधी पार्क में एक शोक सभा का आयोजन भी किया गया। शशि शर्मा ने कहा कि आज आतंकवाद के खिलाफ जवाब देने के लिए पूरा देश केंद्र सरकार का मुंह ताक रहा है। विपक्षी नेता राहुल गांधी ने भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए अपना पूरा समर्थन केंद्र सरकार को दिया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी द्वारा जिस प्रकार से कड़े फैसले लिए गए थे उसी प्रकार से देश को प्रधानमंत्री के फैसले का भी इंतजार है। कैंडल मार्च में चंद्रकांत यादव, क्षेत्रपाल...