मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कल्याणी चौक पर शुक्रवार की शाम पहलगाम में आतंकियों द्वारा सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया। महानगर मंत्री अविनाश झा ने कहा कि देशभर में गम और गुस्सा है। हिमांशु, रितिक कुमार, प्रभात सिंह, चंदन, अंशु, राज मंगल सह, शुभम, चंद्र पाराशर, रमेश केजरीवाल आदि लोग उपस्थित रहे। भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक सह कांग्रेस नेता चंदन कुमार पासवान के नेतृत्व में खुदीराम बोस स्मारक स्थल से सरैयागंज टावर तक कैंडल मार्च निकाला गया। भीम सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान, अजमत राजा हक, अजय पासवान, अभिषेक कुमार पासवान आदि थे। मनियारी के मधौल गांव में कैंडल मार्च निकाला गया। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शशिरंजन सिंह समेत कई लोग शामिल हुए। कैंडल मार्च मधौल हनुमान म...