अमरोहा, नवम्बर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। सैदनगली के मथना रोड पर सैनी मोहल्ले में जमा हुए राष्ट्र सेवी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कार ब्लास्ट में मृत लोगों की आत्मा शांति के लिए शोक सभा आयोजित की। सामाजिक व धार्मिक संगठनों से आतंकवाद के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने की अपील की। बाद में मृतकों को मौन श्रद्धांजलि दी गई। घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। संगठन संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि दिल्ली लाल किले के पास कार ब्लास्ट में निर्दोष लोगों की जान जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इस प्रकार की अप्रिय दर्दनाक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिएं। इस प्रकार के अपराधी तत्व जहां पर भी हों, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को भी आतंकवाद के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान चलाना चाहि...