नई दिल्ली, जुलाई 18 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस की अटूट नीति को दोहराया। शुक्रवार को संसद भवन में कोरिया गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री किम बू क्यूम के नेतृत्व वाले एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिक की जान गई। पाकिस्तान द्वारा अपनी धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई न करने के कारण भारत ने जवाब दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की प्रतिक्रिया संतुलित, उकसावे से रहित, आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने और खतरों को समाप्त करने पर केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू...