बिजनौर, अप्रैल 23 -- सर्व हिन्दू समाज और अभाविप ने अलग-अलग आतंकवाद का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। आतंकी संगठनों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने और पाकिस्तान की संलिप्तता की जांच कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। सर्व हिन्दू समाज की ओर से नुमाइश ग्राउंड चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंककर रोष जताया गया। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर कठोर कार्रवाई का अनुरोध किया गया। मांग की गई, कि इन हमलों की गहन और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। आतंकवादी संगठनों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने के सााि ही इनके वित्तीय स्रोतों को समाप्त किया जाए। सीमा पर सुरक्षा को और सख्त किया जाए, ताकि आतंकवादियों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगे। पीड़ित...