फिरोजाबाद, अप्रैल 27 -- फिरोजाबाद। शनिवार को विकास भवन सभागार में आतंकियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सभा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य (मुख्य विकास अधिकारी) ने कहा कि आतंकवादी हमले ने संपूर्ण देश को झकझोर दिया, लेकिन भारत सरकार का इस पर सख्त फैसला सराहनीय है। डीडीओ पीसी राम ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म और जाति नहीं होती, लेकिन हाल में घटी घटना न चाहते हुए भी धार्मिक कट्टरता का उदाहरण बन गई है। राज्य कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। शोकसभा में पीडी डीआरडीए सुभाष चंद्र त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी सूर्य कुमार मिश्रा, अर्थ एवं संख्याधिकारी एमपी स...