बागेश्वर, अप्रैल 24 -- बागेश्वर, संवाददाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पत्रकार वार्ता में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसमें सरकार जो कार्रवाई करेगी कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी रहेगी। लेकिन घटना के बाद देश में घृणा फैलाने का काम नहीं होना चाहिए। जिम्मेदार पर कार्रवाई हो। लोनिवि विश्राम गृह में आयेाजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि पुलवामा के बाद पहलगाम में यह दूसरा आतंकी हमला हुआ है। इन हमलों में निर्दोश लोगों की जान गई है। सरकार को चाहिए कि अब वह इस तरह के घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। देश के खिलाफ आतंकी माहौल बनाने वालों कतई न बख्या जाए। कांग्रेस इस मामले में सरकार के साथ ...