अमरोहा, मई 11 -- मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को हाथों में तिरंगा लेकर आतंकवाद के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। शहर के बड़ा बाजार में समिति पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कमर नकवी तथा संचालन उपाध्यक्ष राकेश मनारिया ने किया। बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की। इसके साथ ही पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद की कड़ी निंदा की। तिरंगा लेकर हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान इकबाल हैदर, निरंजन सिंह, मोहम्मद हसन, आसिम सिद्दीकी, कमर आलम, नईम उद्दीन आबाद अहमद, समर अयाज, सैफ सिद्दीकी, फ़राज सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी, शाहनवाज अंदाज, जीएस गिल, सरवर बेग, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद शाहजेब, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...