बांका, अप्रैल 25 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि उद्घोष यात्रा के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ खड़े हैं। लेकिन हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे सिर्फ गुजरात की नहीं, बल्कि बिहार के बच्चों की भी चिंता करें। बिहार में भी फैक्ट्री लगाई जाएं, ताकि हमारे बच्चों को मजदूरी करने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र न जाना पड़े। केंद्र सरकार को बिहार में बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और बांका के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर...