कटिहार, अप्रैल 28 -- कटिहार, वरीय संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में पहलगाम में घटी घटना को लेकर शनिवार को शहीद चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा सहित राष्ट्र भक्तों ने हाथ में काला पट्टी बांधकर आक्रोश जाताया। जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि आतंकियों की कायराना हरकतों ने देश को जो जख्म दिए हैं, अब उनका हिसाब शुरू हो चुका है। सिर्फ आतंकी ही नहीं, वो भी नहीं बख्शे जाएंगे जो पर्दे के पीछे से इस नापाक हरकत में आतंकियों का साथ दे रहे हैं। कैंडल मार्च में प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार, गोविंद अधिकारी, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, शोभा ...