रामगढ़, मई 6 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला इकाई ने समाहरणालय के समीप पैदल मार्च किया। इस दौरान पाकिस्तानी भारत छोड़ो, आतंकवाद मुर्दाबाद आदि जमकर नारे लगाए गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में समाहरणालय के समीप प्रदर्शन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने मुर्शिदाबाद और पहलगाम की घटना की निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है। देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री के साथ एकजुट होकर खड़ी है। भारत सरकार ने आतंकवाद का पितृपुरुष पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ...