नई दिल्ली, अगस्त 13 -- अमेरिका का मानना है पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और डोनाल्ड ट्रंप के देश ने इसकी प्रशंसा की है। यह बयान पाकिस्तान-अमेरिका काउंटर टेररिज्म डायलॉग के बाद जारी संयुक्त विज्ञप्ति में दिया गया, जो कि मंगलवार को इस्लामाबाद में संपन्न हुई। अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं में हुई जानमाल की हानि पर संवेदना व्यक्त की, जिसमें जाफर एक्सप्रेस आतंकी हमला और खुज़दार में स्कूल बस पर बम धमाका शामिल हैं। संयुक्त बयान के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका ने उन आतंकवादी संगठनों को नियंत्रित करने में पाकिस्तान की निरंतर सफलताओं की सराहना की है जो क्षेत्र और विश्व की शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं। इससे एक दिन पहले अमेरिका ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और इसके उग्रवादी धड़े मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकी स...